---विज्ञापन---

खेल

‘अगर वो मुझे सुन रहे…’ रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह गए दादा, बोले- भारतीय टीम की इस समय हालत नाजुक

रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, दादा हिटमैन की अगुवाई में भारतीय टीम की व्हाइट बॉल क्रिकेट में कामयाबी से काफी इंप्रेस हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 17, 2025 17:30
Rohit Sharma

Sourav Ganguly Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित की कप्तानी को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर भी फुल स्टॉप लग गया। व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो टीम इंडिया बुलंदियां छू रही है, लेकिन टेस्ट में रोहित की सेना का हाल बेहाल है। लाल गेंद से खेलते हुए हिटमैन की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टेस्ट में रोहित के गिरते ग्राफ को लेकर टेंशन में हैं। दादा का कहना है कि टेस्ट में पिछले चार से पांच साल में रोहित की फॉर्म को देखकर वह काफी सरप्राइज हैं।

रोहित की फॉर्म को लेकर टेंशन में दादा?

सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “पिछले चार से पांच साल में लाल गेंद की क्रिकेट में रोहित की फॉर्म ने मुझे हैरान किया है। उनकी जैसी काबिलियत रखने वाला प्लेयर इससे कई गुना बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। रोहित को इस बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होनी वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की तरह ही काफी मुश्किल होने वाली है। वहां पर गेंद सीम और स्विंग करेगी। भारतीय टीम के लिहाज से रोहित का टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करना जरूरी है। हालांकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।”

---विज्ञापन---

रोहित हैं दमदार कप्तान

हालांकि, गांगुली ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “लीडरशिप काफी महत्वपूर्ण होती है। मैंने हमेशा ही कहा है कि रोहित लाजवाब कैप्टन हैं, क्योंकि मैंने यही फील किया है जब वह भारत की कप्तानी करते हैं। मैंने उन्हें मुंबई इंडियंस की कैप्टेंसी भी करते हुए देखा है। मैंने भी टीम इंडिया की कप्तानी कई मैचों में की है, इसलिए मैं एक अच्छे कप्तान के गुण देख सकता हूं।”

‘टेस्ट में भारतीय टीम की हालत खस्ता’

गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम व्हाइट बॉल में तो अच्छा कर रही है, लेकिन टेस्ट में टीम की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है कि रोहित व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम को नई बुलंदियों पर लेकर गए हैं। मुझे नहीं पता कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह मुझे सुन रहे हैं, तो उन्हें लाल गेंद की क्रिकेट में जिम्मेदारी लेते हुए चीजों को बदलना चाहिए। भारतीय टीम टेस्ट में इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलने का तरीका खोजना होगा, क्योंकि यह पांच मैचों की सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगी।”

First published on: Mar 17, 2025 05:30 PM

संबंधित खबरें