---विज्ञापन---

ICC Rankings में Smriti Mandhana का जलवा बरकरार, ऐतिहासिक उपलब्धि की दहलीज पर पहुंची स्टार बैटर

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलवा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बरकरार है। मंधाना ने एक पायदान की और छलांग लगाई है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 21, 2025 17:10
Share :
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana ICC Rankings: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलवा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बरकरार है। मंधाना ने एक पायदान की और छलांग लगाई है और वह अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की दूसरी बेस्ट बैटर बन गई हैं। मंधाना का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का रहा था। तीसरे वनडे में मंधाना ने 135 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, पहले मैच में भारतीय बैटर ने 41 और दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 73 रन की दमदार पारी खेली थी।

मंधाना का जलवा बरकरार

स्मृति मंधाना आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ गई हैं। मंधाना अब एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की दूसरी बेस्ट बैटर बन गई हैं। भारतीय स्टार बैटर के अब कुल 738 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। लौरा वोल्वार्ट विश्व की नंबर एक बैटर बनी हुई हैं। हालांकि, मंधाना और लौरा के बीच अब फसाला और कम हो गया है। साउथ अफ्रीका की बैटर के 773 पॉइंट हैं और मंधाना उनसे अब सिर्फ 35 रेटिंग पॉइंट ही पीछे हैं।

---विज्ञापन---

तीसरे नंबर पर श्रीलंका की बल्लेबाज चमारी अटापट्टू काबिज हैं। मंधाना का बल्ला पिछले एक साल में जमकर बोला है। लास्ट ईयर टीम इंडिया की स्टार बैटर ने रनों का अंबार लगाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया था। साल 2025 का आगाज भी मंधाना ने धमाकेदार अंदाज में किया है। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में स्मृति ने 3 मैचों में 83 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 249 रन ठोके थे।

जेमिमा को भी हुआ फायदा

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने भी दो पायदान की छलांग लगाई है। जेमिमा 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। आयरलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहीं नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर काबिज हैं। दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे पायदान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में एश्ले गार्डनर का नाम टॉप पर है। गार्डनर ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 146 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी चटकाए।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 21, 2025 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें