---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ध्वस्त किया 52 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल

Smriti Mandhana and Pratika Rawal Broke 52 Year Old Record:12 अक्तूबर को महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में भारत की सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिया. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 52 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 12, 2025 18:43

Smriti Mandhana: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने कमाल कर दिया. दोनों ने अर्धशतक बनाया इसके अलावा शतकीय साझेदारी भी की. इसी के साथ दोनों बैटर ने 52 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया.

महिला वनडे विश्व कप 2025 में मंधाना और प्रतिका का धमाका

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा मैच खेल रही है. इस मैच में भारत को शानदार शुरुआत मिली. मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी निभाई और 52 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया. इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर ली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड की बेकवेल और थॉमस के नाम पर था, जिन्होंने पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप में 106 रनों की पार्टनरशिप की थी. अब मंधाना और रावल ने 52 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल

भारत ने बनाए 330 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 48.5 ओवर में 330 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 10 चौके के अलावा 1 छक्का भी अपने नाम किया. वहीं स्मृति मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली. उनके बल्ले से 3 छक्के और 9 चौके निकले. इसके अलावा हरलीन देओल ने 42 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. वहीं जोमिमा रोड्रिकग्स ने 21 गेंदों में 33 और ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो’, ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ से की अपील

First published on: Oct 12, 2025 06:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.