---विज्ञापन---

खेल

SL vs AUS: स्टीव स्मिथ के नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान, रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड ध्वस्त

स्टीव स्मिथ के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है। श्रीलंका की धरती पर स्मिथ ने रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 7, 2025 15:14
Steve Smith

Steve Smith: श्रीलंका की धरती पर स्टीव स्मिथ एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के बाद अब स्मिथ एशिया में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ दूसरे टेस्ट में अर्धशतक ठोक चुके हैं और क्रीज पर बरकरार हैं। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ इस दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे हैं।

स्मिथ के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां अब हर एक अच्छी इनिंग के साथ रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करते जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी स्मिथ के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशिया में खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने एशिया में बैटिंग करते हुए कुल 1889 रन बनाए थे। इस लिस्ट में एलन बॉर्डर 1799 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

बल्ले से निकला एक और अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 141 रन की पारी खेलने वाले स्मिथ का बल्ला दूसरे मुकाबले में भी जमकर बोल रहा है। खबर लिखे जाने तक स्मिथ अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं 74 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के जल्द पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा संग मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी जमाई।

ख्वाजा के आउट होने के बाद स्मिथ एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप कर चुके हैं।अपनी पारी में स्मिथ अब तक 8 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 257 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 07, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें