Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में शतक जमाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ धमाका कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल का ये शतक भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने 95 गेंदों में शतक पूरा किया।
Stat Alert – Shubman Gill is now the fastest batter to 2500 runs in ODIs 💪💪
---विज्ञापन---He gets to the mark in his 50th innings. #TeamIndia | @ShubmanGill pic.twitter.com/SJQ0Al7MUx
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
---विज्ञापन---
शुभमन गिल का शानदार शतक
शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। हालांकि गिल अपनी पारी को और बड़ा नहीं बना सके। उन्हें आदिल रशीद ने 52 रनों पर आउट कर दिया।
शानदार फॉर्म में गिल
इससे पहले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों ही मैच में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल शानदार लय में हैं। भारत के लिए ये अच्छे संकेत हैं।
सबसे तेज 25 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज
गिल ने इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे प्रारूप में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला को पछाड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में भी अपना झंडा गाड़ा। वह आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं।