Shubman Gill On Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, हालांकि वनडे में अभी कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी कोहली को अपना रोल मॉडल मानते हैं। इसको लेकर शुभमन गिल ने एक पॉडकास्ट के दौरान कोहली पर खुलासा किया है।
कोहली को लेकर क्या बोले गिल?
एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी सफलताओं के पीछे की प्रेरणाओं के बारे में बातचीत करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि “प्रतिभा और कौशल एक बात है अगर आपके पास जोश और जुनून ही नहीं है तो इसका कोई मतलब नहीं।” आगे उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि मुझे उनके काम करने का तरीका, खेल प्रति उनका जोश और जुनून उनकी रनों की भूख देखना अच्छा लगता है। वैसे तो आप तमाम चीज सीख सकते हैं लेकिन रनों की भूख एक ऐसी चीज है जो आपके पास होती है या नहीं और विराट में ये काफी है। जिसमे मुझे काफी प्रेरित किया है।”
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: ‘संजू से रन नहीं बने तो अय्यर लेंगे जगह’, विश्व कप विजेता के इस बयान से मची खलबली
इंग्लैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। गिल इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस सीरीज में उनके बल्ले से 754 रन निकले थे। जिसमें 4 शतक शामिल रहे थे।
Shubman gill about Virat Kohli:
— GillTheWill (@GillTheWill77) September 11, 2025
"I always loved watching Virat bhai the way he approached the game, the sheer passion he carried, and the real hunger he had for cricket."
🎥:@AppleMusic pic.twitter.com/3jZA8qVLmt
इसके अलावा कप्तानी भी गिल की कमाल रही थी। वहीं अब गिल को एशिया कप 2025 के लिए भी टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप 2025 के पहले मैच में गिल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था। यूएई के खिलाफ पहले मैच में गिल ने 9 गेंदों पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा