---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित-बाबर को पछाड़ बने नंबर-1

ICC ODI Men's Batting Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है। गिल नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 19, 2025 14:19
shubman gill
shubman gill

ICC ODI Men’s Batting Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी यानी कल खेलेगी। उससे पहले आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है। रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को पछाड़कर शुभमन गिल वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ रहा था शानदार प्रदर्शन

हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस सीरीज में गिल ने 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने तीन मैचों में 229 रन बनाए थे। आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 112 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में उन्होंने 60 रन बनाए थे। शुभमन गिल के फिलहाल 796 रेटिंग पॉइंट्स है। गिल दूसरी बार वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- कभी जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, अब टूर्नामेंट में ही नहीं है ये टीमें

दूसरे स्थान पर खिसके बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। बाबर आजम के फिलहाल 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं। गिल को देखते हुए बाबर का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में खास नहीं रहा है। लंबे समय के बाद बाबर नंबर-2 पर खिसके हैं। बाबर अब गिल से 23 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं।

तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। फिलहाल रोहित के 761 रेटिंग पॉइंट्स है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान और डेरिल मिचेल 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:- मुंबई के पूर्व कप्तान का निधन, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 19, 2025 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें