---विज्ञापन---

खेल

जो 47 सालों में नहीं हुआ, वह शुभमन गिल ने कर दिखाया, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचा दी हलचल

Shubman Gill: शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब उनका बल्ला भारतीय सरजमीं पर भी बोला है. उन्होंने 47 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए धमाल मचा दिया है. गिल लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 3, 2025 15:04

Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 3 अक्टूबर को मैच का दूसरा दिन है. पहले सेशन में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया और केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली. घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान गिल ने पहले मैच में अर्धशतक जमा दिया. इसी के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गावस्कर ने ये रिकॉर्ड 47 साल पहले बनाया था. लेकिन अब गिल ने अपना नाम उनकी लिस्ट में शामिल कर लिया.

शुभमन गिल ने 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

शुभमन गिल ने 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सुनील गावस्कर के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया. दरअसल, साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने बतौर भारतीय कप्तान घरेलू सरजमीं पर अपने पहले मैच में 205 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब गिल 50 रन बनाकर घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले 47 सालों में कोई भी इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया था. लेकिन अब गिल ने कमाल कर दिया.

---विज्ञापन---

50 रन बनाकर आउट हुए गिल

गिल ने 100 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस मैच में खुलकर शॉट खेला और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि वह अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. गिल ने अपने नाम 5 चौके भी हासिल किए. उनके अलावा केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्धशतक बनाकर नाबाद थे. लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने संयम बनाए रखा और शतक जड़ दिया. उन्होंने 197 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन

---विज्ञापन---

मैच का हाल

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन 99.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ध्रुव जुरेल 74 और रवींद्र जडेजा 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर

First published on: Oct 03, 2025 03:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.