Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए साल 2025 शानदार रहा है। अब तक भारत के लिए खेले गए मुकाबले में गिल का बल्ला खूब बोला है। वह भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगा चुके हैं। वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में वह डबल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गिल ने आईसीसी के सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए दावा भी ठोक दिया है।
गिल को मिल सकता है बड़ा आईसीसी अवॉर्ड
दरअसल गिल को आईसीसी की ओर से आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिल सकता है। दरअसल गिल ने साल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। आईसीसी लगभग 5 महीने बाद अपने अवॉर्ड्स की घोषणा करेगी। अगर गिल इसी निरंतरता के साथ रन बनाते रहे तो उन्हें ये खिताब मिल सकता है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने तीनों प्रारूपों में साल 2025 में अब तक 13 मैच की 18 पारियों में 70.70 की औसत के साथ 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 6 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
फिलहाल वह साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट हैं, जिन्होंने 22 मैचों की 25 पारियों में 47.72 की औसत के साथ 1193 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही जो रूट हैं, जिन्होंने 14 मैच की 17 पारियों में 69.40 की शानदार औसत के साथ 1041 रन बनाए हैं।
भारत और इंग्लैंड सीरीज में भी गिल के सबसे ज्यादा रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी गिल ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच की 8 पारियों में 90.25 की शानदार औसत के साथ 722 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 डबल सेंचुरी भी अपने नाम की है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेली थी। गिल ने अपने आखिरी मैच में भी 103 रन भी बनाए थे, जो उनकी हालिया फॉर्म को दर्शाता है।