Shreyas Iyer: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं. श्रेयस अय्यर केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं, जबकि टेस्ट और टी-20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिल रही है. हाल ही में श्रेयस ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी भी संभाली थी. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय A टीम के कप्तान थे. लेकिन अचानक अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला किया है और बीसीसीआई को खास पत्र भी लिखा है.
श्रेयस अय्यर का बड़ा फैसला
श्रेयस अय्यर को बीसीबसीआई ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया A का कप्तान भी बनाया था. उन्होंने पहले मैच में कप्तानी भी की थी. वहीं 23 सितंबर से खेले जा रहे दूसरे मैच में उन्होंने प्लेइंग 11 से अपना नाम वापिस ले लिया. अय्यर लगातार घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने बड़ा फैसला करते हुए बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अय्यर ने बीसीसीआई को लिखा है कि पीठ में अकड़न और थकान की समस्या के कारण वह कुछ समय के लिए लाल गेंद क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे युवराज चौधरी, पिछले सीजन बल्ले से जमकर लूटी थी महफिल
अय्यर ने साफ कर दिया है कि वह कुछ समय के लिए लाल गेंद प्रतियोगिता से ब्रेक चाहते हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिलेगा या नहीं?
अय्यर का हालिया प्रदर्शन रहा है खराब
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में अय्यर ने सेंट्रल जोन के खिलाफ खराब बल्लेबाजी की थी. वह पहली पारी में महज 25 और दूसरी पारी में भी 12 रन बनाकर आउट हुए. सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब भी अपने नाम किया था. इसके बाद अय्यर ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए. उन्होंने महज 8 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी हालिया फॉर्म खराब रही है. इससे पहले अय्यर ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था और उन्होंने 17 मैच में शानदार 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए थे.