---विज्ञापन---

मुंबई की टीम के साथ जुड़े श्रेयस अय्यर, IPL 2024 से पहले वापसी के लिए तैयार भारतीय बल्लेबाज

Shreyas Iyer Comeback Before IPL 2024: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल से पहले एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। अय्यर की वापसी से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने राहत की सांस ली है। साथ ही मुंबई की टीम को भी खुशखबरी मिली है। अय्यर ने पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेला था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 27, 2024 18:40
Share :
Shreyas Iyer Comeback Before IPL 2024 KKR Good News Joins Mumbai Team Squad
Shreyas Iyer Comeback Before IPL 2024 (Image- IPL)

Shreyas Iyer Comeback Before IPL 2024: भारतीय टीम मौजूदा समय में लगातार इंजरी की समस्या से जूझ रही थी। इसी कारण कई खिलाड़ियों के आगामी आईपीएल के सीजन में खेलने पर भी सस्पेंस था। पर इसी कड़ी में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पीठ दर्द की समस्या के कारण बाहर हुए श्रेयस अय्यर अब फिट हो चुके हैं। अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में वापसी करने जा रहे हैं। इसके लिए मुंबई ने स्क्वॉड जारी किया और सेमीफाइनल से पहले टीम को एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के जुड़ने की गुड न्यूज मिली। वहीं अय्यर की वापसी से आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी राहत की सांस ली होगी।

बड़ौदा से ड्रॉ खेलकर भी सेमीफाइनल में मुंबई

अगर मौजूदा रणजी ट्रॉफी की बात करें तो मुंबई की टीम ने क्वाटर्रफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ ड्रॉ मुकाबला खेला था। लेकिन इस मैच में परिणाम नहीं आने के बावजूद 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने अंतिम चार में जगह बना ली। टीम को पहली पारी में लीड के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट मिला। वहीं अब टीम का सेमीफाइनल का स्क्वॉड सामने आया जिसमें भारत के स्क्वॉड के इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट की टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर की एंट्री हो गई।

---विज्ञापन---

अय्यर फिट, दुबे अभी भी बाहर

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने इंजरी की समस्या के कारण ही मुंबई के लिए क्वार्टरफाइनल मैच नहीं खेला था। स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टीम के लिए यह मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। अय्यर टीम में आ गए हैं लेकि दुबे की वापसी नहीं हो पाई है। शिवम दुबे साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं। पीटीआई की जानकारी के अनुसार अय्यर पूरी तरह फिट हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर्स को एक टेस्ट, वनडे व T20I के लिए मिलती है कितनी फीस, BCCI जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान

इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जमावड़ा

मुंबई की इस टीम में इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जमावड़ा है। अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। अब श्रेयस अय्यर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई के लिए क्वार्टरफाइनल में नंबर 10 व 11 के खिलाड़ी तनुश कोटियान और तुषार देशपांडे ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रचा था। अब देखना होगा कि टीम अपने 42वें रणजी खिताब के लिए फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।

मुंबई का पूरा स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार, हार्दिक तमोरे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियान, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्टन डियास, धवल कुलकर्णी।

(पीटीआई इनपुट)

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Feb 27, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें