Shreyas Iyer IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार बस खत्म होने को है। सउदी अरब के जेद्दा में कुल 574 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगनी है। माना जा रहा है कि पिछले सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। श्रेयस मालामाल होंगे इसका सबूत मेगा ऑक्शन से पहले मिल गया है। जियो सिनेमा द्वारा आयोजित किए गए मॉक ऑक्शन में अय्यर पर खूब धनवर्षा हुई है। 21 करोड़ की मोटी रकम लेकर अय्यर मॉक ऑक्शन में अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में ही लौट गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी बल्ले-बल्ले हुई है।
अय्यर पर हुई धनवर्षा
जियो सिनेमा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले ‘मेगा ऑक्शन वॉर रूम’ का आयोजन किया। मॉक ऑक्शन में इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगी। श्रेयस को पाने के लिए कई फ्रेंचाइजी बेकरार दिखीं। हालांकि, आखिर में बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी। केकेआर ने अपने पुराने कप्तान को 21 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा। बता दें कि श्रेयस इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर ने तूफानी शतक जमाया है। श्रेयस ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 11 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जमाए। मेगा ऑक्शन से पहले अय्यर के बल्ले से निकली यह पारी उन्हें मोटी रकम दिलाने का काम कर सकती है।
SHREYAS IYER SOLD TO KKR FOR 21 CRORE IN JIOCINEMA MOCK AUCTION…!!!! pic.twitter.com/Aw4HJr497q
— Amit Kumar (@iamitsharma45) November 23, 2024
---विज्ञापन---
अर्शदीप की हुई बल्ले-बल्ले
टी-20 इंटरनेशनल में इस समय भारत के सबसे घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए मॉक ऑक्शन में जमकर बोली लगी। अर्शदीप को पहले मुंबई इंडियंस ने 12 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया, लेकिन पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिर से अपनी टीम से जोड़ लिया। पंजाब द्वारा आरटीएम कार्ड यूज करने के बाद अर्शदीप के नाम पर फिर से बोली लगी और उन्हें 16 करोड़ रुपये में पंजाब ने खरीदा। अर्शदीप ने पिछले एक साल में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं।