IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को भिड़ने वाले हैं. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें फाइनल में पहली बार आमने सामने होंगी. इससे पहले एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2 बार हराया है. ऐसे में फाइनल में भी पाकिस्तान को हराना भारत के लिए बड़ी बात नहीं होगी. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनको लगता है कि भारत का दिन बुरा आने वाला है.
शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी
शोएब अख्तर एशिया कप 2025 पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं. अख्तर ने शो गेम ऑन है में कहा कि पाकिस्तान को उसी तरह जीत की भूख दिखानी होगी, जिस तरह मेन इन ग्रीन ने बांग्लादेश के खिलाफ दिखाई है. रविवार को हमें इसी तरह की भूख की जरूरत है, बस. इसकी वजह यह है कि भारत का एक दिन तो खराब होना ही है .वह दिन रविवार ही होगा.
इसके अलावा शोएब ने पाकिस्तानी गेंदबाजी युनिट पर भी बात करते हुए कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए, पाकिस्तान शायद 200 के आसपास पहुच सकता है. अगर पाकिस्तान ऐसा कर पाता है, तो मानसिक रूप से भारत बुरी तरह हार जाएगा. क्योंकि यह गेंदबाजी… और जरा सोचिए, जरा सोचिए – अगर एक और सच्चा तेज गेंदबाज होता. आपको सचमुच एक और सच्चा तेज गेंदबाज चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि गेंदबाजी के मामले में यह एक बेहद अजेय टीम बन जाएगी. लेकिन फिर, यह कोच पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि गेंदबाजी बिलकुल सही थी, और हारिस की गति 142-145 थी, जबकि शाहीन की गति 144-140 थी.
IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी थी शिकस्त
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला 25 सितंबर को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश 124 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी के दमपर ये मुकाबला 11 रनों से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो










