Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. एशिया कप 2025 में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह अभिषेक शर्मा हैं, जो लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि अब फाइनल से पहले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर की बोलती बंद कर दी है. क्या है मामला आइए जानते हैं?
शोएब अख्तर की फिसली जुबान
शोएब अख्तर एक शो में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर बात कर रहे थे. लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अख्तर का ये वीडियो वायरल भी हो गया. अख्तर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो मध्यक्रम का क्या होगा? उनके मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि इसके बाद अख्तर ने तुरंत नाम सही भी लिया. अब ये वीडियो अभिषेक बच्चन तक पहुंच गया. उन्होंने अब शोएब अख्तर को जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी
अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब
अख्तर की जुबान फिसलने के बाद सोशल मीडिया पर उनके मजे लिए जा रहे हैं. इसी बीच अभिषेक ने अख्तर को जवाब देते हुए लिखा कि सर पूरे सम्मान के साथ, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम ऐसा कर पाएगी और मैं तो क्रिकेट में भी अच्छा नहीं हूं.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो
अभिषेक शर्मा से खौफ
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से पूरा पाकिस्तान खौफ में है. क्योंकि इस बल्लेबाज ने अब तक एशिया कप में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाया है. श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 26 सितंबर को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. अभिषेक अब तक 6 मैच की 51.50 की औसत के साथ 309 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 31 और दूसरे मैच में शानदार 39 गेंदों में 74 रन बनाए थे.