Shivam Dube: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोला है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से जुलाई 2024 से दूर चल रहे शिवम ने जबरदस्त कमबैक किया है। मुंबई की ओर से खेलते हुए दुबे ने सर्विसेज के खिलाफ महज 36 गेंदों पर 71 रन की तेज तर्रार पारी खेली। शिवम के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी खूब धमाल मचाया और दोनों ने महज 11 ओवरों में मिलकर 130 रन की पार्टनरशिप जमाई। शिवम के आगे सर्विसेज का गेंदबाजी अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के जमाए।
शिवम ने मचाया धमाल
सर्विसेज के खिलाफ मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने तीन विकेट सिर्फ 60 रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर उतरे शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दुबे ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर 71 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान शिवम ने चौके से ज्यादा छक्के जमाए। शिवम के बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले, जबकि उन्होंने सात गगनचुंबी छक्के लगाए। चौथे विकेट के लिए शिवम ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी जमाई, जिसके बूते मुंबई की टीम स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन लगाने में सफल रही।
Suryakumar Yadav (70 off 46) and Shivam Dube (71*off 37) put on a solid 130-run stand!#SMAT
Solid Batting pic.twitter.com/Sr5xS206qC— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) December 3, 2024
---विज्ञापन---
FIFTY FOR SURYAKUMAR YADAV…!!!!
– Playing in the first match of the season in SMAT, qualification on the line and Surya stands tall for Mumbai, fifty from just 32 balls, He just continues to make an impact forever in T20s 🙇🔥 pic.twitter.com/SqIEK7VJGU
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
सूर्या ने भी मचाया धमाल
शिवम दुबे के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया। सूर्या ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सूर्या ने 7 चौके और 4 छक्के जमाए। हालांकि, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि रहाणे महज 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं, 14 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद श्रेयस भी विकास यादव की गेंद पर चलते बने। मुंबई से मिले 193 रन के लक्ष्य के जवाब में सर्विसेज की पूरी टीम 153 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए मुंबई की ओर से सिर्फ 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, शम्स मुलानी ने तीन विकेट झटके।