Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज वैसे तो 28 सितंबर से हो गया है। 4 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन के बीच खेला जाना है। वेस्ट जोन की ओर से 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
इन 3 खिलाड़ियों पर नजरें
वेस्ट जोन की ओर से श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से दूर हैं। लेकिन वह दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि अय्यर ने पिछले घरेलू सीजन में कमाल का प्रदर्शन भी किया है। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद भी स्टार खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वहीं, शार्दुल ठाकुर वेस्ट जोन की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा जायसवाल भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
वेस्ट जोन का पूरा स्क्वाड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुष कोटियन (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अरज़ान नागवासवाला (गुजरात)।
सेंट्रल जोन का पूरा स्क्वाड
रजत पाटीदार (उपकप्तान – फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।