---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘उन्होंने गेंद से छेड़खानी की…’, मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से चिढ़ा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी

Mohammed Siraj: भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 7, 2025 15:00

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और मैच का पासा पूरी तरह पलट गया। खासकर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी का हुनर पूरी दुनिया के सामने दिखाया। पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन के आखिरी सेशन और पांचवें दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने कम बैक किया था। हालांकि अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

भारत के प्रदर्शन से चिढ़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने पांचवें टेस्ट मैच में गदर काटा, जिससे इंग्लैंड पांचवें दिन चारों खाने चित हो गई और भारत ने 6 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। भारत ने दूसरी पारी में 80 ओवर के बाद भी नई गेंद नहीं ली। क्योंकि पुरानी ही गेंद से सिराज और कृष्णा को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिली। अब भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शब्बीर अहमद खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा “मुझे लगता है कि भारत ने वैसलीन का इस्तेमाल किया। 80+ ओवर के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी। अंपायरों को इस गेंद को जांच के लिए लैब में भेजना चाहिए।”

---विज्ञापन---

शब्बीर अहमद ने पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 विकेट झटके हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 33 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 2003 में डेब्यू किया और आखिरी मुकाबला साल 2005 में खेला।

सिराज का कमाल

सिराज ने इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। इस तरह सिराज ने कुल 9 विकेट इस मैच में झटके। सिराज को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए।

First published on: Aug 07, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें