---विज्ञापन---

खेल

Sanju Samson ने बनाया CSK के नन्हें फैन का दिन, ऑटोग्राफ के साथ दिया सरप्राइज गिफ्ट-VIDEO

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एक नन्हें फैन का दिन बना दिया।

Author Shubham Mishra Updated: May 21, 2025 15:39
Sanju Samson

Sanju Samson: संजू सैमसन का बल्ला भले ही आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक ना चला हो, लेकिन फिर भी वह मैदान पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके चलते हर तरफ उनकी तारीफ होने लगती है। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के बाद देखने को मिला। संजू ने सीएसके को सपोर्ट करने आए एक नन्हें फैन का दिन बना दिया। राजस्थान के कैप्टन ने ना सिर्फ फैन के ऑटोग्राफ पाने की चाहत को पूरा किया, बल्कि एक सरप्राइज गिफ्ट भी भेंट कर दिया।

संजू ने बनाया नन्हें फैन का दिन

दरअसल, मैच के बाद एक नन्हा फैन स्टैंड में था और संजू सैमसन के ऑटोग्राफ का इंतजार कर रहा था। फैन ने संजू को आवाज लगाई, जिसका जवाब भी राजस्थान के कप्तान ने दिया। फिर सैमसन स्टैंड में पहुंचे और उन्होंने नन्हें फैन को पहले अपना ऑटोग्राफ दिया। संजू ने फैन से हंसकर थोड़ी बातचीत भी की। सैमसन ने इसके बाद नन्हें फैन को अपने सिर पर पहनी हुई कैप उतारकर गिफ्ट में दे दी। संजू से यह खास तोहफा पाने के बाद फैन बेहद खुश नजर आया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है।

---विज्ञापन---

राजस्थान ने जीत के साथ खत्म किया सफर

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 का अंत धमाकेदार जीत के साथ किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेट से बाजी मारी। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 187 रन लगाए। 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 57 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 36 रन जड़े। वहीं, गेंदबाजी में आकाश मड़वाल ने तीन विकेट अपने नाम किए।

First published on: May 21, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें