Syed Mushtaq Ali Trophy 2025, Sanju Samson: 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का आगाज हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में केरल की ओर से खेल रहे है और उन्होंने पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सैमसन की कप्तानी वाली केरल टीम ने ओडिशा के खिलाफ अपने पहले मैच 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.
केरल की ओपनिंग जोड़ी ने गजब की बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 21 गेंद शेष रहते 177 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस दौरान संजू ने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल के साथ मिलकर SMAT में इतिहास रच दिया.
संजू सैमसन और रोहन कुन्नुम्मल ने SMAT में रचा इतिहास
लखनऊ में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में केरल की ओपनिंग जोड़ी रोहन एस. कुन्नुम्मल और संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. दोनों ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
संजू और रोहन ने मिलकर 177 रन की नाबाद साझेदारी की, जो SMAT इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई. इस जोड़ी ने गुजरात के ऊर्विल पटेल और आर्या देसाई का 174 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इतना ही नहीं, यह साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: ‘टीम तोड़ेंगे तो ऐसे ही रिजल्ट आएंगे’, भारत की हार पर पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान
SMAT इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी
213 – सूर्यकुमार यादव & श्रेयस अय्यर (मुंबई)
202* – अब्दुलाहाद मालेक & मनप्रीत जुनेजा (गुजरात)
199 – एसपी सेनापति & संदीप पटनायक (ओडिशा)
177 – रोहन कुन्नुम्मल & संजू सैमसन (केरल)
174 – ऊर्विल पटेल & आर्या देसाई (गुजरात)
149 – योगेश टकावले & साईराज बहुतुले (महाराष्ट्र)
संजू ने ठोका शानदार अर्धशतक
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहन ने 60 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की आतिशि पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 10 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा. वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतक ठोका और 41 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई. संजू ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्के जड़े. यानी दोनों ने मिलकर कुल 16 चौके और 11 छक्के लगाए. अब केरल अपना अगला मुकाबला 28 नवंबर को रेलवे के खिलाफ खेलेगा और फैंस को एक बार फिर संजू के धमाके की उम्मीद होगी.










