Rishabh Pant Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात का ऐलान कर दिया है। लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में पंत के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था और उन्हें 27 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था। पंत को कैप्टन नियुक्त करने के साथ ही संजीव गोयनका ने भारतीय विकेटकीपर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है। लखनऊ टीम के मालिक ने पंत की तुलना धोनी और रोहित शर्मा से कर दी है।
संजीव गोयनका ने की पंत को लेकर भविष्यवाणी
लखनऊ टीम के मालिक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से ऋषभ पंत अगले 12 से 15 साल खेलने वाले हैं। लोग कहते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम हैं। माही और रोहित बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। मगर मेरे शब्दों को याद रखिएगा। 10 साल बाद लोग माही, रोहित के साथ ऋषभ का भी नाम लेंगे। मुझे भरोसा है कि वक्त इस बात को साबित करके दिखाएगा कि पंत आईपीएल के सबसे सफल प्लेयर ही नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के बेस्ट प्लेयर हैं। मैंने इस तरह के प्लेयर नहीं देखे हैं, जिनके अंदर इतना पैशन और जीत की भूख हो।”
LSG owner Dr. Sanjiv Goenka expresses full confidence in @RishabhPant17‘s leadership, calling him the future star of IPL. With his vision, Pant is set to create a lasting legacy!#RishabhPant #LucknowSuperGiants #IPL2025 pic.twitter.com/wPmRfnfbnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2025
---विज्ञापन---
A new chapter begins. Welcoming @RishabhPant17 as the captain of @LucknowIPL – a born leader with a winning mindset, passion, and determination to inspire greatness. Together, we chase the @IPL dream.#LSG #RishabhPant #IPL2025 pic.twitter.com/U7i1x22scd
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) January 20, 2025
‘अपना 200 प्रतिशत दूंगा’
ऋषभ पंत ने कहा कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। पंत आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस बार दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया और उनकी एंट्री मेगा ऑक्शन में हुई। ऋषभ की अगुवाई में दिल्ली पिछले सीजन प्लेऑफ का टिकट हासिल करने में नाकाम रही थी। पंत को टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली, लेकिन आखिर में बाजी लखनऊ की टीम मारने में सफल रही।