---विज्ञापन---

रोहित के फैन्स को चुभेगा संजय मांजरेकर का तीखा बयान, इंडियन क्रिकेट की अप्रोच पर ही उठा दिए सवाल

रोहित शर्मा पर संजय मांजरेकर का गुस्सा फूट पड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हिटमैन को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट की अप्रोच पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 27, 2024 17:25
Share :
Rohit Sharma

Rohit Sharma Sanjay Manjrekar: ऑस्ट्रेलिया की धरती रोहित शर्मा को रास नहीं आ रही है। हिटमैन मानो रन बनाने की कला ही टेस्ट क्रिकेट में भूल से गए हैं। लगातार दो टेस्ट मैचों में नंबर छह पर उतरने के बाद मेलबर्न में भारतीय कप्तान ओपनिंग करने उतरे। बैटिंग पोजीशन तो बदली, लेकिन नतीजा वही रहा। पांच गेंदों में रोहित की पारी का काम तमाम हो गया। टीम को खराब शुरुआत देकर कप्तान साहब पवेलियन की ओर चल पड़े। रोहित के लगातार फ्लॉप शो पर संजय मांजरेकर का सनसनीखेज बयान सामने आया है। संजय का कहना है कि भारतीय क्रिकेट में दिग्गज प्लेयर्स को दोबारा से फॉर्म में वापस लाने के लिए हर तरह के इंतजाम किए जाते हैं।

संजय मांजरेकर हुए आगबबूला

संजय मांजरेकर ने रोहित की खराब फॉर्म को लेकर कमेंट्री के दौरान इंडियन क्रिकेट पर भी तंज कस डाला। उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट के साथ एक बड़ा इशू यह है कि इस देश के तमाम दिग्गज प्लेयर्स, जो रनों के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं उनके लिए हम खास व्यवस्था की जाती है ताकि वह फॉर्म में लौट सकें। हम हर तरह की एडजेस्टमेंट करके उन दिग्गज खिलाड़ियों को वो प्लेटफॉर्म या मौका देते हैं। केएल राहुल को देखा जाए, तो वह दोनों टीमों की तरफ से बेस्ट ओपनर रहे थे और भारत के लिए निरंतरता के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज। मगर राहुल को उनकी पोजीशन से हटा दिया गया और नंबर तीन पर ढकेला गया, ताकि रोहित को ओपन करके फॉर्म में आने का मौका मिले।”

---विज्ञापन---

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “केएल राहुल उस पोजीशन पर लाजवाब प्रदर्शन कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करना आसान नहीं होता है। जायसवाल और केएल राहुल ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी जमाई, लेकिन इंडिया शायद इस साझेदारी को तोड़कर खुश है। सिर्फ इसलिए ताकि कोई बड़ा प्लेयर सफल हो सके।”

रोहित का हाल बेहाल

रोहित शर्मा का हाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहाल रहा है। चार पारियों को मिलाकर हिटमैन के बल्ले से अब तक सिर्फ 22 रन ही निकल सके हैं। हिटमैन कंगारू तेज गेंदबाजों के खिलाफ पूरी तरह से असहज नजर आए हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी रोहित को जमकर लताड़ लगाई है।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 27, 2024 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें