Sanjana Ganesan: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की. एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश सुपर 4 के तहत भिड़े थे. भारत ने बांग्लादेश को हराया और फाइनल में शान से जगह बना ली. इस मैच में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव चमके. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार प्ले किया. मैच के दौरान संजना गणेशन काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह पर प्यार लुटाया है.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
संजना गणेशन की बातचीत वायरल
इस मैच का लुत्फ लेने के लिए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और राघव जुयाल भी पहुंचे थे. इस दौरान बातचीत के दौरान राघव जुयाल ने मजाकिया लहजे में संजना से कहा कि वह सबके सामने कहें कि पूरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ. इस पर संजना गणेशन ने हंस्ते हुए कहा कि ‘पूरी दुनिया एक तरफ मेरा बुमराह एक तरफ’. संजना का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बात बुमराह की करें तो उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन खर्च किए. जस्सी ने 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया.
भारत ने फाइनल में मारी एंट्री
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए थे. उनके अलावा शुभमन गिल ने 29 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए. बांग्लादेश 10 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने भारत की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए थे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन सैफ हसन ने बनाए. उन्होंने 51 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच शुरू होने से पहले ही घबराए बांग्लादेशी, बदल डाला कप्तान, प्लेइंग 11 में भी हुए 4 बदलाव