Sandeep Sharma: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में वो हुआ, जो आमतौर पर बेहद कम देखने को मिलता है। राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक ओवर में 11 गेंदें फेंक डाली। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका है, जब एक ओवर को पूरा करने के लिए गेंदबाज को 11 बॉल डालनी पड़ी। संदीप ने इस ओवर में चार वाइड और एक नो-बॉल भी फेंकी। संदीप की इस ओवर से ट्रिस्टन स्टब्स ने कुल 19 रन बटोरे। संदीप का यह ओवर राजस्थान को काफी महंगा पड़ा, जिसके बूते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 188 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।
11 गेंदों का ओवर
संदीप शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की शुरुआत वाइड के साथ की। इसके बाद अगली गेंद डॉट रही। एक लीगल गेंद फेंकने के बाद संदीप को ना जाने क्या हो गया और उन्होंने लगातार तीन गेंदें वाइड फेंक डाली। तीन वाइड के बाद संदीप ने एक नो-बॉल भी डाली। ओवर की अगली दो गेंदों पर स्टब्स ने चौका और छक्का जमाया। संदीप ने अपने ही ओवर में 19 रन लुटाए, जिसमें चार वाइड और एक नो-बॉल भी शामिल रही।
Most balls bowled in an Over (IPL)
11 – Tushar Deshpande (v LSG, 2023)
11 – Mohammed Siraj (v MI, 2023)
11 – Shardul Thakur (v KKR, 2025)
11 – Sandeep Sharma (v DC, Today)*#DCvsRR pic.twitter.com/avepzVnRbO---विज्ञापन---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 16, 2025
आईपीएल के इतिहास में संदीप छह गेंदों के ओवर को 11 बॉल में पूरा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह शर्मनाक कारनामा मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर कर चुके हैं। सिराज ने 2023 में एक ओवर को पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकी थीं। वहीं, तुषार ने 2023 और शार्दुल ने तो इसी सीजन में 11 गेंदों का ओवर डाला था।
पोरेल-राहुल ने खेली धांसू पारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 49 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और एक सिक्स जमाया। वहीं, केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन ठोके। कप्तान अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों में बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 14 गेंदों पर 34 रन जड़े। ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन ठोके, जिसके बूते दिल्ली की टीम 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट चटकाए, जबकि महेश तीक्षणा और हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।