---विज्ञापन---

खेल

DC vs RR: 11 गेंदों का ओवर, संदीप शर्मा ने तो हद ही कर दी! शर्मनाक लिस्ट में जुड़ा नाम

DC vs RR: संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 11 गेंदों का ओवर फेंक डाला।

Updated: Apr 16, 2025 22:39
Sandeep Sharma
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Sandeep Sharma: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में वो हुआ, जो आमतौर पर बेहद कम देखने को मिलता है। राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक ओवर में 11 गेंदें फेंक डाली। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका है, जब एक ओवर को पूरा करने के लिए गेंदबाज को 11 बॉल डालनी पड़ी। संदीप ने इस ओवर में चार वाइड और एक नो-बॉल भी फेंकी। संदीप की इस ओवर से ट्रिस्टन स्टब्स ने कुल 19 रन बटोरे। संदीप का यह ओवर राजस्थान को काफी महंगा पड़ा, जिसके बूते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 188 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

11 गेंदों का ओवर

संदीप शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की शुरुआत वाइड के साथ की। इसके बाद अगली गेंद डॉट रही। एक लीगल गेंद फेंकने के बाद संदीप को ना जाने क्या हो गया और उन्होंने लगातार तीन गेंदें वाइड फेंक डाली। तीन वाइड के बाद संदीप ने एक नो-बॉल भी डाली। ओवर की अगली दो गेंदों पर स्टब्स ने चौका और छक्का जमाया। संदीप ने अपने ही ओवर में 19 रन लुटाए, जिसमें चार वाइड और एक नो-बॉल भी शामिल रही।

---विज्ञापन---

आईपीएल के इतिहास में संदीप छह गेंदों के ओवर को 11 बॉल में पूरा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह शर्मनाक कारनामा मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर कर चुके हैं। सिराज ने 2023 में एक ओवर को पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकी थीं। वहीं, तुषार ने 2023 और शार्दुल ने तो इसी सीजन में 11 गेंदों का ओवर डाला था।

पोरेल-राहुल ने खेली धांसू पारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 49 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और एक सिक्स जमाया। वहीं, केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन ठोके। कप्तान अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों में बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 14 गेंदों पर 34 रन जड़े। ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन ठोके, जिसके बूते दिल्ली की टीम 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट चटकाए, जबकि महेश तीक्षणा और हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

First published on: Apr 16, 2025 10:39 PM

संबंधित खबरें