IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी हो गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लीग में बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए नहीं आएगे। आर्चर का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा था। इसके साथ ही सीएसके की ओर से खेल रहे सैम करन और जेमी ओवरटन भी टूर्नामेंट में बचे हुए मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
राजस्थान को नहीं मिलेगी आर्चर की सुविधा
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। क्रिकबज की खबर के अनुसार, आर्चर टूर्नामेंट में पार्ट लेने के बाद भारत नहीं लौटेंगे। राजस्थान की टीम ने बताया है कि आर्चर इंजरी से जूझ रहे हैं और इस कारण वह अब बचे हुए मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आर्चर की शुरुआती मैचों में जमकर धुनाई हुई थी।
🚨 BIG UPDATE ON ENGLISH PLAYERS FOR IPL 2025
– Jofra Archer, Sam Curran & Jamie Overton will miss the remainder of IPL 2025. (Cricbuzz).#RohitSharma #ViratKohli #KLRahul #IPL2025 #MSDhoni #RCB pic.twitter.com/zcsqX88E7J
---विज्ञापन---— Monish (@Monish09cric) May 14, 2025
हालांकि, इसके बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज ने बेहतरीन कमबैक किया था। आईपीएल 2025 में आर्चर ने खेले 12 मैचों में कुल 11 विकेट निकाले। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम ने इस सीजन अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है, जबकि 9 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
चेन्नई की भी बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के भी दो अहम खिलाड़ी बचे हुए मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। सैम करन और जेमी ओवरटन ने भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। सीएसके ने क्रिकबज को करन और ओवरटन के टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने की खबर की पुष्टि भी कर दी है। चेन्नई ने इन दोनों विदेशी प्लेयर्स की जगह पर किसी भी खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम से ना जोड़ने का फैसला लिया है। धोनी की अगुवाई में खेल रही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी है। 12 मैचों में सीएसके ने सिर्फ 3 जीत दर्ज की है। वहीं, 9 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।