IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतर चुकी है. भारत को शुरुआत में ही पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा और वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खासा कमाल नहीं कर सके. वह विवादित कैच का शिकार हो गए. अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बॉयकॉट की लड़ाई में हुई रवि शास्त्री की एंट्री, PCB ने सभी हदें कर दी पार
सूर्या हुए विवादित कैच का शिकार
दरअसल, तीसरे ओवर में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने तीसरी गेंद पर सूर्या को फंसाने के लिए नकल गेंद डाली. सूर्या अफरीदी की गेंद को अच्छे से समझ नहीं पाए और उन्होंने मिडऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद और बल्ले में सपंर्क अच्छा नहीं हुआ और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया. हालांकि, कैमरे में लग रहा था कि गेंद जमीन को छू चुकी है. अंपायर ने इस कैच का फैसला सुनाने के लिए कैमरे के केवल 2 एंगल का ही इस्तेमाल किया, जबकि अंपायर 2 से अधिक एंगल का इस्तेमाल कर सकते थे. इसके बाद लगभग 30 सेकंड में अंपायर ने सूर्या को आउट करार दिया. हालांकि कैमरे में ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन में पहले गिर चुकी है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: रऊफ-अफरीदी ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, भारत के नेशनल एंथम के बीच की बेहूदा हरकत
सूर्या का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला
सूर्या का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला. वह महज 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस मैच में एक भी बाउंड्री अपने नाम नहीं की। सूर्या एशिया कप में खासा कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया। फाइनल में सूर्या के बल्ले से खासा उम्मीदें थीं. लेकिन उन्होंने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सूर्या ने फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ 12, बांग्लादेश के खिलाफ 5 और पाकिस्तान के खिलाफ 0, तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में 47 रनों की पारी खेली थी.










