---विज्ञापन---

खेल

DC vs GT: IPL के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वो गिल-सुदर्शन ने कर दिखाया, गुजरात टाइटंस ने महारिकॉर्ड बनाया

DC vs GT IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने इतिहास रच डाला।

Author Shubham Mishra Updated: May 19, 2025 11:26
Sai Sudharsan

DC vs GT IPL 2025: दिल्ली के घर में गुजरात टाइटंस के दो बल्लेबाज महफिल लूट ले गए। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनकी बैटिंग का दीवाना हो गया। सुदर्शन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शतकीय पारी खेली, तो कप्तान गिल ने भी 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के दबंगों को 10 विकेट से रौंदते हुए आईपीएल के इतिहास में वो कारनामा कर डाला, जो इससे पहले कभी नहीं हो सका था।

गिल-सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी

दिल्ली कैपिटल्स से मिले 200 रनों के लक्ष्य को साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 19 ओवर में हासिल कर लिया। सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके और चार सिक्स जमाए। वहीं, कप्तान गिल ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 93 रन जड़े।

---विज्ञापन---

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। इसके साथ ही आईपीएल में गुजरात ने पहली बार 10 विकेट की बड़ी जीत का स्वाद चखा है। इसके साथ ही आईपीएल में गुजरात का यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज भी है।

दिल्ली के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही गुजरात के इन दो होनहार बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई है। बतौर भारतीय जोड़ी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड भी अब गिल-सुदर्शन के नाम दर्ज हो गया है। यह जोड़ी आईपीएल 2025 में कुल मिलकर अब तक 839 रन जोड़ चुकी है।

First published on: May 19, 2025 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें