BCCI Naman Awards: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया है। 1 फरवरी को मुंबई में नमन अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीसीसीआई ने मास्टर ब्लास्टर को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए किया है कमाल
भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने तीनों ही प्रारूपों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2011 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और कई यादगार पारियां खेली। भारत के लिए साल 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने साल 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगभग 25 सालों तक अपना योगदान दिया है। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने भारत को कई मैच जिताए हैं। अब बीसीसीआई ने उन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
🚨 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🚨
He has given innumerable moments for cricket fans to celebrate and today we celebrate the Master 🫡🫡
---विज्ञापन---The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the prestigious award 🏆
Many congratulations… pic.twitter.com/C3lE7Cfdsd
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 53.78 की शानदार औसत के साथ 15921 रन बनाने के साथ-साथ 51 शतक अपने नाम किए हैं, जबकि 463 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं। साथ ही इस खिलाड़ी ने 49 शतक भी बनाए हैं। वहीं भारत के लिए 1 टी-20 मैच में सचिन के बल्ले से 10 रन निकले हैं।
सचिन के अलावा जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। उनके अलावा सरफराज खान को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं भारत के लिए 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले आर अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड मिला है।
A historic moment 👏👏
The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🏆 from ICC Chair Mr. Jay Shah 👌#NamanAwards | @sachin_rt | @JayShah pic.twitter.com/V7uwi7yjhN
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन