---विज्ञापन---

VIDEO: लंबे अरसे बाद मैदान पर लौटे सचिन तेंदुलकर, नेट्स में की धमाकेदार बल्लेबाजी

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर लंबे समय बाद नेट में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 4, 2025 20:49
Share :

Sachin Tendulkar: दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में एक सचिन तेंदुलकर लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के अलावा भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। हालांकि सचिन ने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सचिन तेंदुलकर की हुई मैदान पर वापसी

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह इस लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी भी करेंगे। सचिन 4 फरवरी को इस टूर्नामेंट की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी ने स्ट्रेट ड्राइव के साथ कट शॉट भी खेला। सचिन के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया गया है।

---विज्ञापन---

22 फरवरी से हो रहा है आगाज

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज 22 फरवरी से हो रहा है। फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स अपना पहला मैच श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट का वेन्यू नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में रखा गया है। मास्टर्स लीग में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के रिटायर्ड क्रिकेटर शामिल होंगे। इंडिया मास्टर्स की ओर से युवराज सिंह भी भाग लेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम से क्रिस गेल जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।

सचिन के करियर पर एक नजर

भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए सचिन ने 53.78 की औसत के साथ 15921 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक के अलावा 68 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं 463 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक के अलावा 96 अर्धशतक निकले हैं। वहीं 1 टी-20 मैच में मास्टर ब्लास्टर ने 10 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहली बार इस टीम ने किया था खिताब पर कब्जा, इस फॉर्मेट में खेली थीं टीमें

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 04, 2025 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें