SA vs IRE: 27 सितंबर से आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड टेस्ट टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके ना होने पर पॉल स्टर्लिंग के साथ लोर्कन टकर ओपनिंग कर सकते हैं।
टी20 में टॉप ऑर्डर को करना चाहते हैं बेहतर
टीम को लेकर आयरलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि इस दौरे पर हमारा ध्यान टी20 में हमारे टॉप ऑर्डर पर है। हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी वजह से हमने एंड्रयू बालबर्नी को बाहर कर दिया है। भले ही यह सीरीज सिर्फ दो मैचों के लिए हैं, लेकिन हम कुछ नया करना चाहते हैं। वनडे सीरीज के लिए एंड्रयू बालबर्नी को टीम में जगह मिली है। वो पॉल स्टर्लिंग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि एंड्रयू बालबर्नी ने अभी तक 110 टी20 खेलें हैं, इसमें उन्होंने 24।83 के औसत से 2392 रन बनाए हैं।
Ireland announces their squad for the ODI and T20I series against South Africa.#PaulStirling #MarkAdair #AndrewBalbirnie #HarryTector #IREvSA #IREvsSA #SAvIRE #SAvsIRE #Cricket #SBM pic.twitter.com/l72SH589KH
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) September 12, 2024
---विज्ञापन---
वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गेविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
आयरलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रीज, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
यहां देखें शेड्यूल:
- पहला टी20 मैच – 27 सितंबर (अबू धाबी)
- दूसरा टी20 मैच – 29 सितंबर (अबू धाबी)
- पहला वनडे मैच – 2 अक्टूबर (अबू धाबी)
- दूसरा वनडे मैच – 4 अक्टूबर (अबू धाबी)
- तीसरा वनडे मैच – 7 अक्टूबर (अबू धाबी)