---विज्ञापन---

खेल

4 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, फिर CSK के स्टार ने मचाया धमाल, धांसू पारी खेलकर कर दिया बड़ा उलटफेर

Ruturaj Gaikwad: सीएसके के स्टार खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में तहलका मचा दिया. उन्होंने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया. अपनी टीम महाराष्ट्र के लिए वह वन मैन आर्मी साबित हुए, क्योंकि इस खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने ऐसे समय पर अर्धशतक जमाया, जब टीम के टॉप 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 18, 2025 15:46

Ruturaj Gaikwad: 15 अक्टूबर से रणजी ट्ऱॉफी 2025-26 के पहले राउंड का आगाज हो चुका है. महाराष्ट्र और केरल के बीच ग्रुप B में मुकाबला खेला गया. महाराष्ट्र की ओर से सीएसके के स्टार खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल कर दिया. उन्होंने दोनों ही पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया. गायकवाड़ ने अपने बल्ले का रंग जमाते हुए केरल के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि वह दोनों ही पारी में शतक बनाने से चूक गए.

गायकवाड़ का बड़ा धमाका

पहली पारी में महाराष्ट्र के टॉप 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अर्शीन कुलकर्णी 0-0 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सिधेश वीर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद कप्तान अंकित बावने का भी खाता नहीं खुला. इस तरह महाराष्ट्र के 4 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला. हालांकि इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 151 गेंदों में शानदार 91 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए.

---विज्ञापन---

वहीं, दूसरी पारी में भी गायकवाड़ का फिर बल्ला चला. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वह 81 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में मुकाबला ड्रॉ हो गया.

---विज्ञापन---

संजू ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

इस मैच में केरल की ओर से संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों में 54 रन बनाए. उनके अलावा सलमान निजार ने भी 93 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. संजू की नजरें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिकी हुई हैं. उन्हें 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय 

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 84.1 ओवर में 239 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केरल ने 219 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 71 ओवर में 224 रन बनाए. अंत में मुकाबला ड्रॉ हो गया.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब 

First published on: Oct 18, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.