---विज्ञापन---

खेल

जिसे BCCI ने हटाया, उसे रोहित ने ‘पर्सनल रिक्वेस्ट’ से वापस बुलाया, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

T Dilip अब एक बार फिर से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में नजर आएंगे। उन्हें कुछ सप्ताह पहले इस पद से मुक्त कर दिया गया था।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 28, 2025 13:41
Rohit Sharma T Dilip

T Dilip Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की भारतीय टीम में वापसी अब तय हो गई है। उनका पिछला कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2025 में समाप्त हो गया था और खबरें थीं कि बोर्ड उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाना चाहता। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनके भारतीय टीम में वापसी के पीछे दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के पर्सनल सपोर्ट की भी अहम भूमिका रही।

‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने खुद हेड कोच गौतम गंभीर और बोर्ड अधिकारियों से दिलीप को फिर से टीम में शामिल करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें एक साल का नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। भले ही रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टीम में उनके प्रभाव और योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई ने पिछले महीने उनके अलावा बैटिंग कोच अभिषेक नायर और कुछ अन्य सपोर्ट स्टाफ को भी हटाने की योजना बनाई थी। लेकिन अब बोर्ड का मन बदल गया है। बीसीसीआई द्वारा यह कदम गौतम गंभीर के नेतृत्व में सपोर्ट स्टाफ को स्लिम और चुस्त बनाने की रणनीति के तहत उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत की कप्तानी में LSG के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम

दिलीप का योगदान और ड्रेसिंग रूम में सम्मान

टी दिलीप को उनके पर्सनल ट्रेनिंग अप्रोच और फील्डिंग ड्रिल्स के लिए जाना जाता है। उनके कार्यकाल में भारत की स्लिप फील्डिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है, जिसकी कई लोग तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच’ की अनूठी परंपरा भी शुरू की थी, जिसने खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा और उत्साह को बढ़ावा दिया।

‘दिलीप एक अच्छे कोच हैं’

मामले से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘दिलीप एक अच्छे कोच हैं, जिन्होंने तीन साल तक टीम की अच्छी सेवा की है। वह टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बहुत करीब से जानते हैं। इसलिए उन्हें एक बड़ी सीरीज के लिए टीम में शामिल करना टीम के लिए अच्छा ही होगा। इसलिए, इस लेवल पर एक नया नाम लाने का कोई मतलब नहीं है।’

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया में लौटा पुराना कोच

First published on: May 28, 2025 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें