---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: जीत के बावजूद कप्तान रोहित को रह गई इस बात की कसक, बोले- बस यह नहीं होना चाहिए…

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया है। रोहित एंड कंपनी ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 6, 2025 22:45
Rohit Sharma

Rohit Sharma IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया, तो मिडिल ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने में रविंद्र जडेजा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 248 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंद से अगर हर्षित-जड्डू ने कमाल दिखाया, तो बल्ले से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर महफिल लूटने में सफल रहे। जीत के बाद कप्तान रोहित ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ तो की, लेकिन उनके मन में एक बात की कसक रह गई, जिसे कहने से वह खुद को रोक नहीं सके।

जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान?

पहले वनडे में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “काफी खुश हूं, क्योंकि हमको पता था कि हम लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ओपनर्स हमारे पर दबाव बना रहे थे। हालांकि, हमने जबरदस्त कमबैक किया। इस फॉर्मेट में आपके पास वापसी करने का चांस होता है। मैं गेंदबाजों को जीत का क्रेडिट देना चाहता हूं। हर किसी ने गेंद से अहम योगदान दिया। हमने अहम समय पर विकेट चटकाए। मैदान पर सभी खिलाड़ियों की एनर्जी लेवल कमाल का था।”

---विज्ञापन---

अक्षर को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए जाने के सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा, “हम मिडिल ओवर्स में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखना चाहते थे। यह काफी सिंपल है। हम इस बात को जानते थे कि उनकी टीम में स्पिनर्स मौजूद हैं और वह बाएं हाथ के बैटर को गेंदबाजी करेंगे और इसी वजह से हमने अक्षर को नंबर पांच पर भेजा। पिछले कुछ सालों में बतौर बल्लेबाज अक्षर की बैटिंग में काफी सुधार हुआ है और यह चीज आज भी हमने देखी। हमको एक पार्टनरशिप की दरकार थी और गिल और अक्षर शानदार बल्लेबाजी करती हुई वो साझेदारी जमाई।”

रोहित को किस बात की रह गई कसक?

हालांकि, रोहित शर्मा लास्ट में गिरे लगातार तीन विकेट से कुछ हद तक नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि हमको अंत में लगातार विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।” भारतीय टीम एक समय पर 221 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर तेजी से मैच को खत्म करने की तरफ बढ़ रही थी। हालांकि, इसके बाद टीम ने अगले तीन विकेट सिर्फ 14 रन जोड़कर गंवाए। अक्षर पटेल, शुभमन गिल के साथ-साथ केएल राहुल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 06, 2025 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें