India vs Pakistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली थी। अब पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में रोहित से फैंस को बड़ी और धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा रोहित के निशाने पर इस मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड होने वाला है, जिसको हिटमैन 4 छक्के लगाने के साथ ही तोड़ देंगे।
रोहित तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड!
बल्लेबाजी में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा से हमेशा ही एक शानदार पारी की उम्मीद होती है। वहीं, अगर रोहित का दिन हो तो वे अकेले दम पर मैच को पलटने का दम रखते हैं। हिटमैन टीम इंडिया की बल्लेबाजी की अहम कड़ी है। वहीं रोहित शर्मा अब पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे इस टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
Isn’t that a sweet stat, padosiyon? 😅
Rohit Sharma alone has more sixes than the entire Pakistan CT squad! 💥💥
Just @ImRo45 things!#RohitSharma #TeamIndia #COTI #bharatarmy pic.twitter.com/MVlIMBJMTD---विज्ञापन---— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, पड़ोसी मुल्क की आएगी शामत!
फिलहाल इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 29 छक्के लगाए थे। 29 छक्के लगाने के लिए सचिन को 69 वनडे मैच लगे थे। इसके अलावा बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 26 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 41 रन की अच्छी पारी खेली थी, लेकिन इस पारी में उन्होंने सिर्फ 7 चौके लगाए थे।
Wasim Akram said “Rohit Sharma is a special player, he is a very rare player. His Batting is so effortless and has that lazy Elegance – absolute class player”. [Sports Central] pic.twitter.com/hqJOHjTwnV
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 22, 2025
23 फरवरी को होगा महामुकाबला
वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच घर पर खेला था और अब दूसरा मैच दुबई में खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, 60 गेंद में शतक लगाएगा ये बल्लेबाज