Rohit Sharma Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ बड़ा पक रहा है। रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई हैं कि सिडनी टेस्ट में खुद कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। रोहित की जगह पर टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जा सकती है। यानी सिडनी में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी हो रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर रोहित और बुमराह के साथ अलग से स्टैंड में मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है।
मीटिंग में तय हुई रोहित की विदाई?
दरअसल, वायरल हो रही फोटो में गंभीर-रोहित और बुमराह खाली स्टैंड में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी गंभीर बात पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि सिडनी टेस्ट से रोहित को बाहर करने का फैसला इसी बातचीत के दौरान ही लिया गया।
Gambhir and Bumrah explaining to Rohit Sharma why they need to drop him to retain the series in the next game. (Source: TheIndianExpress ) pic.twitter.com/2a5zD731Qp
— 🐢 (@Ayush08__) January 2, 2025
---विज्ञापन---
सिर्फ यही नहीं, बल्कि टीम इंडिया की यह त्रिमूर्ति साथ में पिच का जायजा लेने भी पहुंची थी। रोहित-गंभीर के साथ बुमराह भी नजर आए थे। गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने टीम इंडिया की बागडोर संभाली थी। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदा था।
Head Gautam Gambhir Captain Rohit sharma and Jasprit Bumrah having a chat and a close look at the Sydney test Match wicket. (RevSports) pic.twitter.com/b2tUP9MFgC
— ARPIT• (@ImArpit_18) January 2, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित
रोहित शर्मा का बल्ला लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खामोश चल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली पांच पारियों में हिटमैन ने महज 6 की घटिया औसत से खेलते हुए सिर्फ 31 रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट में रोहित बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे, लेकिन दोनों ही पारियों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। रोहित की बैटिंग में वो आत्मविश्वास नजर नहीं आ रहा है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान जरूरत से ज्यादा दबाव में खेलते हुए दिख रहे हैं। एडिलेड और फिर गाबा में रोहित ने नंबर छह की पोजीशन पर भी बैटिंग की थी, पर वहां भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था।
कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल
रोहित शर्मा की कप्तानी भी इस दौरे पर सवालों के घेरे में रही है। बॉलिंग चेंज से लेकर फील्डिंग सेटअप तक हर जगह रोहित ठीक तरह से फैसले लेते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेले पिछले छह टेस्ट मैचों में से 5 में हार का मुंह देखा है। न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में शर्मसार होने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो चुका है। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट को जीतकर अब बस ट्रॉफी को अपने पास करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।