IND vs AUS 3rd ODI, Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू टीम को 46.4 ओवर में 236 रन के स्कोर पर ही समेट दिया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन के लिए तरसाया. वहीं, पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी में एक खास शतक लगाया. हिटमैन ने फील्डिंग के दौरान दो शानदार कैच पकड़े और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने लगाया कैचों का शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी से पहले फील्डिंग में जलवा देखने को मिला. रोहित ने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कैच लपका. उन्होंने पहले हर्षित राणा की गेंद पर स्लिप में मिचेल ओवेन का कैच पकड़ा और फिर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शॉट मिडविकेट में नााथन एलिस का कैच लिया. नाथन का पकड़ते ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 कैच भी पूर कर लिए.
इसी के साथ वह भारत के लिए 100 कैच लेने वाले 7वें फील्डर बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना और सौरव गांगुली ऐसा कर चुके हैं. साथ ही हिटमैन ने सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है, जिन्होंने वनडे में 100 कैच लिए थे. वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने अब तक कुल 164 कैप पकड़े हैं.
वनडे में भारत के लिए बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच
164 – विराट कोहली
156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
140 – सचिन तेंदुलकर
124 – राहुल द्रविड़
102 – सुरेश रैना
100 – सौरव गांगुली
100 – रोहित शर्मा
Rohit Sharma Sharp catch 🔥🐐 pic.twitter.com/lF8MgC6Esr
— Cheems Bond (@was_poetvanity_) October 25, 2025
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी में फिर गरजा सुपरस्टार रोहित शर्मा का बल्ला, बेमिसाल रिकॉर्ड है बरकरार
इस मामले में विराट कोहली बने नंबर-1
वहीं, इस मैच में विराट कोहली ने भी दो बेहतरनी कैच लपके और वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए. इस मामले में कोहली ने इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब 38 कैच हो गए हैं. वहीं, बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 37 कैच पकड़े थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 33 कैच लिए थे.
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT










