Rohit Sharma: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। 16 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से खेला जाना है, जबकि तीसरा टेस्ट मैच में 1 नवंबर से खेला जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित के टेस्ट में आंकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार आंकड़े
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। उन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें इस बल्लेबाज ने 53 की शानदार औसत के साथ 424 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 82 है। आने वाली सीरीज में रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
Rohit Sharma has an average of 53 against New Zealand in Test cricket 🔥
– Hitman will be back on October 16th…!!! pic.twitter.com/r1bkdS7OuG
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2024
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके। लेकिन वह अच्छे इंटेट में जरूर दिखे थें। रोहित ने इस सीरीज के पहले मैच में 6 और 5 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 23 और 8 रन बनाए थे। रोहित ने साल 2024 में अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैच में उन्होंने 35.50 की औसत के साथ 497 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।
ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए रोहित शर्मा ने अब तक 61 टेस्ट मैच में 43.98 की औसत के साथ 4179 रन बनाए हैं। वहीं 265 वनडे मैच में उन्होंने 49.16 की औसत के साथ 10886 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 159 टी-20 मैच में रोहित के बल्ले से 32.05 की औसत के साथ 4231 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी-20 में 5 शतक बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया