---विज्ञापन---

जय शाह के बाद कौन होगा अगला BCCI सचिव? सामने आए 2 सबसे बड़े नाम

Jay Shah: जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के नए चेयरमैन का पदभार संभालने वाले हैं। उनकी जगह पर बीसीसीआई का नया चेयरमैन कौन होगा? ये बड़ा सवाल है। नई रिपोर्ट के मुताबिक इस पद के लिए 2 बड़े नाम सामने आ रहे हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 4, 2024 17:11
Share :

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह इस साल ही आईसीसी के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। वह 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार हैं। आईसीसी का चेयरमैन का पद संभालने से पहले उन्हें बीसीसीआई सचिव के पद से इस्तीफा देना होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा।? नई अपडेट के मुताबिक इस लिस्ट में 2 बड़े नाम आगे चल रहे हैं।

सामने आए 2 बड़े नाम

इंडिया टुडे के अनुसार दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पटेल में से कोई एक बीसीसीआई का अगला सचिव बन सकता है। सचिव बनने की रेस में जेटली और पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि नए सचिव के लिए कोई विशेष बैठक नहीं होगी। लेकिन रोहन जेटली का नाम अनिल पटेल से भी आगे चल रहा है। हालांकि कुछ दिनों में बोर्ड के नए सचिव का ऐलान कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

निर्विरोध ICC अध्यक्ष चुने गए थे शाह

35 साल के जय शाह 27 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयनमैन चुने गए थे। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुन लिया गया था। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेने के लिए तैयार हैं। शाह से पहले 4 भारतीय आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। इनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर का नाम शामिल है।

जगनमोहन डालमिया साल 1997 से लेकर 2000 तक आईसीसी के चेयरमैन बने रहे थे, वहीं शरद पवार साल 2010 से 2012 तक इस पद को संभाल चुके हैं। एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं, जबकि शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक इस पद को संभाल चुके हैं। अब शाह के कंधे पर आईसीसी की जिम्मेदारियां होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 04, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें