Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह इस साल ही आईसीसी के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। वह 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार हैं। आईसीसी का चेयरमैन का पद संभालने से पहले उन्हें बीसीसीआई सचिव के पद से इस्तीफा देना होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा।? नई अपडेट के मुताबिक इस लिस्ट में 2 बड़े नाम आगे चल रहे हैं।
सामने आए 2 बड़े नाम
इंडिया टुडे के अनुसार दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पटेल में से कोई एक बीसीसीआई का अगला सचिव बन सकता है। सचिव बनने की रेस में जेटली और पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि नए सचिव के लिए कोई विशेष बैठक नहीं होगी। लेकिन रोहन जेटली का नाम अनिल पटेल से भी आगे चल रहा है। हालांकि कुछ दिनों में बोर्ड के नए सचिव का ऐलान कर दिया जाएगा।
निर्विरोध ICC अध्यक्ष चुने गए थे शाह
35 साल के जय शाह 27 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयनमैन चुने गए थे। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुन लिया गया था। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेने के लिए तैयार हैं। शाह से पहले 4 भारतीय आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। इनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर का नाम शामिल है।
Rohan Jaitley, son of the late former Union Minister Arun Jaitley, is set to become the next Secretary of the BCCI, after Jay Shah.
---विज्ञापन---Currently, he is DDCA president. pic.twitter.com/m0iRut9Jch
— Rahul Gupta (@RahulGuptaa04) November 4, 2024
जगनमोहन डालमिया साल 1997 से लेकर 2000 तक आईसीसी के चेयरमैन बने रहे थे, वहीं शरद पवार साल 2010 से 2012 तक इस पद को संभाल चुके हैं। एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं, जबकि शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक इस पद को संभाल चुके हैं। अब शाह के कंधे पर आईसीसी की जिम्मेदारियां होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश