Rishabh Pant Injury Update: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अब तक सबकुछ बुरा ही घटा है। बल्लेबाजों का फ्लॉप शो और उसके बाद गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन। हालांकि, मुश्किल घड़ी में भारतीय टीम के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल होने वाले ऋषभ पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। पंत तीसरे दिन के टी-ब्रेक के दौरान मैदान पर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। भारतीय टीम की मैच में स्थिति को देखते हुए पंत का पूरी तरह से फिट होकर मैदान में उतरना बेहद जरूरी है।
प्रैक्टिस करते दिखे पंत
टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया था कि पंत के उसी घुटने पर गेंद आकर लगी, जिसकी कार एक्सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी। उन्होंने बताया था कि पंत के घुटने में सूजन भी है। यही वजह रही कि पंत टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह पर ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली।
Rishabh Pant is fine and practicing batting during tea break.#RishabhPant pic.twitter.com/fEI5DC4gqq
— Arjun¹⁷ (@89at_gabba) October 18, 2024
---विज्ञापन---
हालांकि, टी-ब्रेक के दौरान पंत मैदान पर उतरे और उनके हाथ में बल्ला था। भारतीय विकेटकीपर ने पैर में एक पैड डाल रखा था और वह बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दिए। पंत अगर पूरी तरह से फिट होकर दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए यह राहत भरी खबर होगी।
न्यूजीलैंड के पार 356 रन की बढ़त
पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 356 रन की बढ़त हासिल की है। फर्स्ट इनिंग में कीवी टीम ने स्कोर बोर्ड पर 402 रन लगाए। टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 रन की यादगार पारी खेली। रचिन ने अपनी इनिंग के दौरान 13 चौके जमाए, जबकि चार बार गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, डेवोन कॉनवे ने भी 91 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, कॉनवे अपने शतक से चूक गए। निचले क्रम में टिम साउदी ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों पर 65 रन जड़े। साउदी ने अपनी इनिंग में पांच चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। साउदी और रचिन ने आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही।