Rishabh Pant, Delhi Capitals, Arun Jaitley Stadium: IPL 2024 के 35वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन पहली बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी। इतना ही नहीं DC के कप्तान ऋषभ पंत की तो 5 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर वापसी हो रही है। उन्होंने आखिरी बार मई 2019 में इस मैदान पर मुकाबला खेला था।
Aiming to rise once again and make it 3️⃣ in a row 💪
---विज्ञापन---Here’s the #DCvSRH match preview for our first home game in Delhi https://t.co/ick4KNiN7E pic.twitter.com/IAeTpXQx52
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2024
---विज्ञापन---
ऋषभ पंत ने 2019 में खेला था मुकाबला
ऋषभ पंत ने अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में आखिरी मैच 4 मई 2019 को राजस्थान रॉयल्स क विरुद्ध खेला था। दिल्ली ने यह मैच 5 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में पंत का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। उन्होंने 139.47 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले थे।
पंत ने अब तक बनाए 210 रन
IPL 2024 में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 7 मुकाबलों में 210 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 35 की और स्ट्राइक रेट 156.71 की रही है। पंत लीग में अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। रोड एक्सीडेंट के कारण वह आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। हालांकि, इस सीजन उन्होंने शानदार वापसी की है। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
दिल्ली ने जीते 3 मुकाबले
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है। हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत की कोशिश प्रदर्शन में सुधार करने पर होगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी के दबाव में अंपायर ने बदला फैसला? Dhoni Review System पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें: IPL 2024: फिर आमने-सामने आए विराट-गंभीर, फैंस को मिल गया नया मसाला