IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले एक और टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान बनाया गया है। नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपए में ऋषभ पंत को खरीदा था। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली की भी कप्तान संभाल चुके हैं। ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल टीम के कप्तान थे। उन्होंने तीन सीजन में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था।
क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन भी कर चुके हैं कप्तानी
केएल राहुल के अलावा दो और खिलाड़ी भी LSG की कप्तानी कर चुके हैं। इस लिस्ट में क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन का नाम है। पांड्या ने 6 मैचों में एलएसजी की कप्तानी करते हुए उसमें से तीन जीते हैं और दो में हार मिली है। वहीं निकोलस पूरन ने एक मैच में कप्तानी की है। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी।
जानें आईपीएल में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने आईपीएल में डेब्यू 2016 में किया था। उन्होंने आईपीएल में 111 मैचों में 3,284 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में 684 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा, पंत ने तीन सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं।
संजीव गोयनका ने की पंत की तारीफ
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत अब तक के सर्वश्रेष्ठ आईपीएल कप्तानों में से एक बनकर उभरेंगे। 10-12 साल में आप उनका नाम एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ सुनेंगे।
LSG आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।