India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से उनको मैच में विकेटकीपिंग करते हुए नहीं देखा गया था।
हालांकि पंत ने चोट के बाद बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में पंत ने 99 रनों की पारी खेली थी। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। अब पंत की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पूरी तरह फिट हुए पंत
दरअसल बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत के घुटने पर रवींद्र जडेजा की एक गेंद लग गई थी। ये पंत का वहीं घुटना था जिसकी सर्जरी हुई थी। गेंद लगने के बाद पंत के घुटने में सूजन आ गई थी। जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं पुणे टेस्ट से पहले सवाल उठ रहा था कि क्या पंत पूरी तरह से फिट हो गए हैं, क्या दूसरे टेस्ट में पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे? वहीं अब पंत की हेल्थ पर ताजा अपडेट सामने आ चुका है।
RISHABH PANT IS FIT TO PLAY THE PUNE TEST…!!!!
---विज्ञापन---Pant has recovered & is fit and available for the 2nd Test against New Zealand. [Pratyush Raj From Express Sports] pic.twitter.com/47Wg9BRXeH
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशखबरी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
This game will test your limits, knock you down, lift you up and throw you back again. But those who love it rise stronger every time. Thanks to the amazing Bengaluru crowd for the love, support and cheers. We will be back stronger. 🏏#RP17 pic.twitter.com/W1askZtoGr
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 20, 2024
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत घुटने के दर्द से उबर चुके हैं, जो उन्हें बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित मैच के दौरान परेशान कर रहा था और लेकिन वे पुणे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे। पंत की चोट ने टीम और फैंस की चिंता को भी बढ़ा दिया था। पंत कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि पंत पूरी तरह से फिट होकर पुणे टेस्ट में एक बार फिर से मोर्चा संभाले। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Video: RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, क्या फाफ और मैक्सवेल होंगे रिलीज?