Rishabh Pant IND vs NZ: ऋषभ पंत को उनके माजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। पंत विकेट के पीछे खड़े होकर कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते ही रहते हैं, जो अक्सर कैमरे में कैद हो जाती है। मजाक करने के साथ-साथ पंत गेंदबाज को विकेट के पीछे से सलाह देते हुए भी दिखाई देते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी पंत कुछ इसी तरह से वॉशिंगटन सुंदर को सलाह दे रहे थे। हालांकि, इस बार पंत की एडवाइस गेंदबाज के लिए उल्टी पड़ गई और बल्लेबाज ने आगे बढ़कर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया। इसके बाद पंत ने अपनी गलती छुपाने के लिए जो डायलॉग मारा, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
पंत का डायलॉग हुआ स्टंप माइक में कैद
दरअसल, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हिंदी समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से ऋषभ पंत गेंदबाज को हिंदी में विकेट के पीछे से सलाह देते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, पंत वॉशिंगटन सुंदर को इस बार जब सलाह दे रहे थे, तो वह इस बात को भूल गए कि स्ट्राइक पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज एजाज पटेल हैं। बता दें कि एजाज भारतीय मूल के हैं और वह अच्छे से हिंदी को समझते हैं। सुंदर-पंत की बातचीत को एजाज ने पूरी तरह समझ लिया और इसी वजह से उन्होंने आगे निकलकर चौका जमाया। एजाज द्वारा चौका जमाने के बाद पंत ने कहा, “यार मुझे क्या पता था कि इसको हिंदी आती है।” पंत की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
In today’s episode of 𝘒𝘦𝘦𝘱𝘪𝘯𝘨 𝘸𝘪𝘵𝘩 𝘙𝘪𝘴𝘩𝘢𝘣𝘩 𝘗𝘢𝘯𝘵! 👀😂#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports #TeamIndia pic.twitter.com/LoUC31wADr
— JioCinema (@JioCinema) October 24, 2024
---विज्ञापन---
सुंदर ने बरपाया कहर
वॉशिंगटन सुंदर पुणे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। सुंदर ने अपने 23.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 59 रन खर्च करते हुए 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंका। इसके साथ ही भारतीय स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल भी डाला। सुंदर की घूमती गेंदों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। वॉशिंगटन को दूसरे छोर से आर अश्विन का अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 3 विकेट अपनी झोली में डाले। पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन बनाकर ऑलआउट हुई।