Rishabh Pant Ranji Trophy: दिल्ली रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान 17 जनवरी को करेगी। ऋषभ पंत इस अहम मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। माना जा रहा दिल्ली टीम की बागडोर इस मुकाबले के लिए पंत के हाथों में ही होगी। हालांकि, विराट कोहली रणजी के रण में उतरेंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं मिल सका है। पंत और कोहली दोनों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ खास नहीं रहा था। पंत ने फिर भी कुछ अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन विराट पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे। सीरीज खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने सीनियर प्लेयर्स को रणजी खेलने की सलाह दी थी।
पंत कर सकते हैं कप्तानी
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, “कल दोपहर में सिलेक्शन मीटिंग होनी है और ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के कप्तान होंगे।” डीडीसीए के प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने इस बात को कंफर्म किया था कि पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
🚨 RISHABH PANT AS CAPTAIN OF DELHI 🚨
– Rishabh Pant is likely to lead Delhi team in the next match against Saurashtra in this Ranji Trophy. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/gOU5E0r4fx
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 16, 2025
हर्षित राणा का नाम भी लिस्ट में था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है, जिसके चलते वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली पर अब तक कोई अपडेट नहीं मिल सका है। कोहली अपनी खराब फॉर्म की वजह से लगातार सवालों के घेरे में हैं।
संघर्ष कर रही है दिल्ली
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है। टीम के 5 मैचों में 14 ही पॉइंट हैं। दिल्ली को अगर नॉकआउट में जगह बनानी है, तो टीम को सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में जोरदार खेल दिखाना होगा। पंत के आने से टीम का बैटिंग ऑर्डर यकीनन मजबूत होगा। दिल्ली की टीम ग्रुप-डी में मौजूद है, जहां 19 पॉइंट के साथ तमिलनाडु अभी टॉप पर काबिज हैं, जबकि चंडीगढ़ दूसरे नंबर पर है।