Rinku Singh Birthday: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह 28 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक रिंकू को बधाई दे रही है. बीसीसीआई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी रिंकू को उनके बर्थडे पर खास अंदाज में बधाई दी है. रिंकू सिंह के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जो काफी वायरल भी हो रही है.
रिंकू के लिए आरसीबी की खास पोस्ट
रिंकू सिंह के बर्थडे पर विश करते हुए आरसीबी की तरफ से एक्स पर लिखा गया कि चाड के लड़के, सबके चहेते रिंकू सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका साल सफलताओं और मैच जीतने वाले परिणामों से भरा रहे। अपने दिन का आनंद लें। वहीं बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर करके लिखा 2025 एशिया कप विजेता, प्रतिभाशाली टीम इंडिया बल्लेबाज रिंकू सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे साई सुदर्शन, चोट पर आया बड़ा अपडेट
Wishing a very happy birthday to the Chad lad, everyone's favourite Rinku Singh! 🗿
May your year be filled with success and match winning finishes. Enjoy your day! 🎂🥳#PlayBold #ನಮ್ಮRCB @rinkusingh235 pic.twitter.com/GBwglI1mfS---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 12, 2025
एशिया कप 2025 के फाइनल में दिखे थे रिंकू सिंह
एशिया कप 2025 के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल तो किया गया था, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद फाइनल की प्लेइंग इलेवन में रिंकू को शामिल किया गया था, फाइनल में रिंकू सिंह को महज 1 गेंद खेलने का मौका मिला था, जिसपर रिंकू ने चौका लगाकर टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट खेला था, एशिया कप 2025 में रिंकू को महज 1 ही गेंद खेलने का मौका मिला था. अब ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है.
रिंकू सिंह का करियर
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 वनडे, 34 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके बल्ले से 55 रन निकले हैं, जबकि टी20 में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. वहीं आईपीएल में रिंकू ने अभी तक 58 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1099 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:-क्या विराट कोहली आईपीएल से लेने जा रहे हैं संन्यास? रिपोर्ट दे रही फैंस को बड़ा झटका