---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया की वजह से टला रोहित शर्मा का संन्यास! भारतीय कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

Ricky Ponting On Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे संन्यास को लेकर बयान दिया था। जिस पर अब रिकी पोंटिंग का रिएक्शन सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 12, 2025 11:16
Ricky Ponting-Rohit Sharma
Ricky Ponting-Rohit Sharma

Ricky Ponting On Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय कप्तान वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन रोहित ने अपने बयान से इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। रोहित वनडे फॉर्मेट आगे भी खेलते नजर आएंगे। वहीं अब रोहित के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का रिएक्शन सामने आया है।

रोहित के संन्यास न लेने वाले बयान पर पोंटिंग का रिएक्शन

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा, उसका मतलब है कि उनके दिमाग में अगला वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य होना चाहिए। मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य है कि वे पिछला वनडे विश्व कप का फाइनल हार गए थे और वह कप्तान थे, शायद यही बात उनके दिमाग में चल रही होगी।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों के हाथ लगेगा जैकपॉट, पहली बार हासिल कर सकते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

आगे पोंटिंग ने बताया कि “जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंचने लगते हैं, तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है। मुझे नहीं पता कि क्यों, जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं जितना उन्होंने फाइनल में खेला, तो मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, ‘नहीं, मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।”

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आया था रोहित का बयान

रोहित शर्मा ने कहा था कि वे अभी उतना आगे का नहीं सोच रहे हैं और उनके लिए ये भी कहना सही नहीं है कि वे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। रोहित का कहमा था कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और न ही वनडे क्रिकेट से संन्याल ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली गुड न्यूज, कोच ने लिया बड़ा फैसला

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 12, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें