Ricky Ponting On Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय कप्तान वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन रोहित ने अपने बयान से इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। रोहित वनडे फॉर्मेट आगे भी खेलते नजर आएंगे। वहीं अब रोहित के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का रिएक्शन सामने आया है।
रोहित के संन्यास न लेने वाले बयान पर पोंटिंग का रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा, उसका मतलब है कि उनके दिमाग में अगला वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य होना चाहिए। मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य है कि वे पिछला वनडे विश्व कप का फाइनल हार गए थे और वह कप्तान थे, शायद यही बात उनके दिमाग में चल रही होगी।”
Ricky Ponting said “I don’t know why, when you can still play as well as Rohit played in the final, I think he was just trying to put those questions to bed once and for all and say, ‘no, I’m still playing well enough. I love playing in this team. I love leading this team'”.… pic.twitter.com/GP0Peg5SWk
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों के हाथ लगेगा जैकपॉट, पहली बार हासिल कर सकते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
आगे पोंटिंग ने बताया कि “जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंचने लगते हैं, तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है। मुझे नहीं पता कि क्यों, जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं जितना उन्होंने फाइनल में खेला, तो मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, ‘नहीं, मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।”
Ricky Ponting looks at what the future holds for India captain Rohit Sharma following recent success at the #T20WorldCup and #ChampionsTrophy 🤔https://t.co/k0KKFiiDpR
— ICC (@ICC) March 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आया था रोहित का बयान
रोहित शर्मा ने कहा था कि वे अभी उतना आगे का नहीं सोच रहे हैं और उनके लिए ये भी कहना सही नहीं है कि वे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। रोहित का कहमा था कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और न ही वनडे क्रिकेट से संन्याल ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली गुड न्यूज, कोच ने लिया बड़ा फैसला