India vs South Africa: कोलकाता में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की फिरकी गेंदबाजी के सामने गिरफ्तार हो गई थी. टीम इंडिया को अपना दांव ही भारी पड़ गया. भारत की अत्यधिक टर्निंग पिच तैयार करने की रणनीति अब उनके अपने बल्लेबाजों पर ही भारी पड़ रही है. अब रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को खास सलाह दी है.
टीम इंडिया को मिली खास सलाह
टीम इंडिया को रिकी पोटिंग ने खास सलाह दी है. उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा कि वे इन विकेटों को स्पिनरों के लिए इतना ज्यादा तैयार करते हैं कि इससे उनकी स्पिन की गुणवत्ता कम हो जाती है. जब उन्हें इस तरह के टर्निंग विकेट मिलते हैं तो विपक्षी स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करते हैं. और पिछले पांच-छह सालों में, भारत स्पिन को पहले जितना अच्छा नहीं खेल पाता. वे बाकी सभी के लिए बराबरी का खेल बना रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछली पारी में 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, उन्हें यह लक्ष्य हासिल कर लेना चाहिए था. लेकिन ऐसी पिचों पर, एक विकेट दो हो जाता है. बल्ले के चारों ओर क्षेत्ररक्षकों के होने से दबाव जल्दी बन जाता है.
पंत की कप्तानी पर भी बोले पोंटिंग
रिकी पोंटिंग आईपीएल के दौरान पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोचिंग दे चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट मैच से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं. ऐसे में पंत कप्तानी संभालने वाले हैं. उन्होंने पंत पर कहा कि किसी अस्थायी कप्तान की जगह लेना कभी आसान नहीं होता, खासकर जब आप कुछ दिन पहले ही कोई टेस्ट मैच हारे हों. उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ अब एक अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी हैं और विकेटकीपर होने से उन्हें शायद यह समझने में मदद मिलेगी कि खेल कैसे विकसित हो रहा है. उन्होंने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!
पहले मैच में मिली शर्मनाक हार
कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को दूसरी पारी में 124 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया इसे हासिल नहीं कर सकी. मेन इन ब्लू को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी गेंदबाजी विभाग के आगे भारतीय बल्लेबाज ध्वस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान










