---विज्ञापन---

RCB Vs CSK: चेन्नई की हार का असली विलेन कौन? इन फैक्टर्स ने तोड़ा छठी ट्रॉफी का सपना

RCB Vs CSK: IPL 2024 के 68वें मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई। मैच का नतीजा RCB के पक्ष में आया। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ की टीम को 27 रन से मात दी।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 19, 2024 15:53
Share :
RCB Vs CSK IPL 2024 Tushar Deshpande Shardul Thakur Simarjeet Singh Shivam Dube
RCB ने CSK को 27 रन से हराया। इमेज क्रेडिट- IPL

RCB Vs CSK: IPL 2024 के 68वें मुकाबले में शनिवार को रोमांच की हदें पार हो गईं। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मैच का नतीजा RCB के पक्ष में आया। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ की टीम को 27 रन से मात दी। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे। जवाब में CSK 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।

अगर चेन्नई 201 रन भी बना लेती तो बेहतर रन रेट के चलते प्लेऑफ में एंट्री पा सकती थी, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने कसी ही बॉलिंग के चलते यह नहीं होने दिया। मुकाबले के बाद CSK की हार की अलग-अलग वजह बताई जा रही हैं। हालांकि, चोट और खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी 5 बार की चैंपियन टीम की हार की असली वजह बनी।

---विज्ञापन---

चोट बनी चेन्नई की हार की वजह

चेन्नई अहम मुकाबले में 3 स्टार तेज गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरी थी। दीपक चाहर और मथीशा पथिराना जहां चोटिल थे, वहीं मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी के चलते स्वदेश लौट गए। ऐसे में CSK के पास तेज गेंदबाजों के रूप में सिर्फ तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और सिमरजीत सिंह का विकल्प ही मौजूद था। तीनों ही तेज गेंदबाजों की RCB के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। यही कारण था कि RCB बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

तेज गेंदबाजों ने लुटा दिए रन

तुषार देशपांड़े ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 12.2 की इकॉनमी से 49 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 सफलता मिली। शार्दुल ठाकुर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 61 रन खर्च कर दिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 15.2 रही। शार्दुल ने मुकाबले में 2 शिकार भी किए। पिछले कुछ मैच में छाप छोड़ने वाले सिमरजीत सिंह को निर्णायक मैच में 1 ओवर गेंदबाजी मिली। इस ओवर में उन्होंने 19 रन दे दिए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें गेंद ही नहीं सौंपी।

शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ माने जाने वाले शिवम दुबे RCB के खिलाफ विलेन साबित हुए। जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी जब शिवम दुबे ने गेंद खराब कर दीं। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 7 रन ही बनाए। यही उन्होंने 15 गेंदों पर 25-30 रन बना दिए होते तो टीम आसानी से अंतिम-4 में जगह बना सकती थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: धोनी के छक्के से आरसीबी की जीत में मिली मदद, दिनेश कार्तिक ने बताई बड़ी वजह

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 19, 2024 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें