---विज्ञापन---

खेल

CSK vs RCB: 17 साल से जीत को तरस रही RCB, चेपॉक में इस बार खत्म होगा इंतजार? रजत पाटीदार कर डालो चमत्कार!

चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी बार चेपॉक में जीत साल 2008 में नसीब हुई थी।

Author Shubham Mishra Updated: Mar 27, 2025 17:22
RCB vs CSK

CSK vs RCB Chepauk: 17 साल से जीत का इंतजार। क्या नए कप्तान रजत पाटीदार कर पाएंगे कमाल? चेपॉक के मैदान का जिक्र होते ही आरसीबी फैन्स मानो सदमे में आ जाते हैं। चेन्नई का होम ग्राउंड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को डराता है। भले ही आईपीएल में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई बार पटखनी दी हो, लेकिन सीएसके के घर में उन्हें हराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पिछले 17 साल से सपना बना हुआ है। आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके की भिड़ंत आरसीबी के साथ एक बार फिर होनी है। मैदान फिर से चेपॉक का होगा। अब बस देखना यह है कि क्या रजत पाटीदार वो कमाल करके दिखा पाएंगे, जो 2008 के बाद आरसीबी का कोई कप्तान नहीं कर सका है।

क्या खत्म हो पाएगा 17 साल का सूखा?

चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड में आखिरी बार आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीजन में हराया था। इसके बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेपॉक के मैदान पर जीत नसीब नहीं हो सकी है। 2008 के बाद आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ चेपॉक में कुल 8 मैच खेले हैं, लेकिन हर बार टीम के हाथ हार ही लगी है। यानी पिछले 17 साल से आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में घुसकर मात नहीं दे सकी है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु इस लंबे इंतजार को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

---विज्ञापन---

SRH vs LSG मैच में कौन बनेगा गेम चेंजर?

View Results

क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?

आरसीबी और चेन्नई आईपीएल के इतिहास में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 33 बार मैदान पर उतरी हैं। इस दौरान सीएसके का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है। वहीं, सिर्फ 11 मैचों में आरसीबी सीएसके को उनके होम ग्राउंड पर मात दे सकी है। यानी आंकड़ों की मानें तो आरसीबी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से पार पाना बेहद मुश्किल रहा है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई आईपीएल 2025 में भी अपने इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, आरसीबी हार के इस सिलसिले पर फुल स्टॉप लगाना चाहेगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 27, 2025 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें