RCB Weakness IPL 2025: आईपीएल के 17 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन आरसीबी की झोली में अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं आ सकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मजबूत टीम खड़ी की है। डेथ ओवर्स की अपनी कमजोरी से निपटने के लिए आरसीबी ने इस बार भुवनेश्वर कुमार पर बड़ा दांव खेला है। वहीं, बल्लेबाजी में आरसीबी के पास फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। हालांकि, स्टार प्लेयर्स को खरीदने के चक्कर में आरसीबी से मेगा ऑक्शन में एक बड़ी चूक हो गई है। अब यह कमजोरी इस सीजन आरसीबी का खेल भी बिगाड़ सकती है।
एक कमजोरी पड़ ना जाए भारी
दरअसल, कागज पर आरसीबी की टीम यूं तो काफी मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, एक एरिया ऐसा है, जहां पर आरसीबी का टीम मैनेजमेंट काम करना भूल गया। दमदार तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने के चक्कर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बढ़िया स्पिनर्स पर पैसा खर्च ही नहीं किया। आरसीबी के स्क्वॉड को अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो टीम में क्वालिटी स्पिनर के तौर पर सिर्फ क्रुणाल पांड्या का नाम नजर आता है।
RCB SQUAD FOR IPL 2025
BEST OF LUCK TO ALL👍👍👍👍👍 pic.twitter.com/K5HhFBjuSk— RAVI PRAKASH (@TheRavi_Prakash) March 17, 2025
---विज्ञापन---
अब चिंता की बात यह है कि क्रुणाल का बॉलिंग एवरेज पिछले सीजन 42.50 का रहा था और 14 मैचों में वह सिर्फ 6 विकेट निकाल सके थे। आरसीबी के खेमे में दूसरे स्पिनर के तौर पर सुयश शर्मा मौजूद हैं, जिनके पास ज्यादा अनुभव मौजूद नहीं है। इन दोनों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास सिर्फ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज हैं, जिसमें लिविंगस्टन का नाम भी शामिल है।
रजत की कप्तानी में खत्म होगा सूखा?
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हर फैन यही उम्मीद कर रहा होगा कि इस सीजन रजत की अगुवाई में टीम का 17 साल का सूखा खत्म हो जाए। हालांकि, आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास विराट कोहली, फिल सॉल्ट के रूप में दो दमदार ओपनर मौजूद हैं, तो मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने के लिए आरसीबी के पास रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। बतौर फिनिशर टिम डेविड, जितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जमकर धमाल मचा सकते हैं।