RCB W vs MI W : महिला प्रीमियर लीग 2025 में 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर मेहमान आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना दमखम दिखाया। टीम की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जमाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
आरसीबी की शानदार बल्लेबाजी
सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरी कप्तान स्मृति मंधाना और सब्भिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि 3.4 ओवर में सब्भिनेनी मेघना टीम का साथ छोड़ कर चलती बनीं। उन्होंने 13 गेंदों में धुआंधार 26 रन बनाए। हालांकि मंधाना ने इसके बाद मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने एलिस पेरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई। मंधाना 11.5 ओवर में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 गेंदों में धमाकेदार 53 रनों की पारी खेलकर आउट हो गईं। इसके बाद अंत तक एलिस पेरी टिकी रहीं। उन्होंने 38 गेंदों में 49 रन बनाए। इसके बाद ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए और जॉर्जिया वेयरहैम की 10 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी ने आरसीबी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।
आरसीबी ने जीता मुकाबला
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम को पहला झटका 3.3 ओवर में लगा। हेले मैथ्यूज 16 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके अलावा अमेलिया केर भी खासा प्रभावित नहीं कर सकीं। उन्हें स्नेह राणा ने 9 के स्कोर पर 5.1 ओवर में पवेलियन लौटाया। आरसीबी को शुरुआती दो सफलता स्नेह राणा ने ही दिलाई। नइट साइवर ब्रंट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी पारी मुंबई को नहीं जीता सकी। मुबंई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। अंत में आरसीबी ने 11 रनों से मुकाबला जीत लिया।